चुनाव प्रचार के दौरान प्रचंड गर्मी, दिलीप घोष ने दिया कूल रहने का टिप्स

Dilip ghosh

बर्दवान, 21 अप्रैल । चुनाव प्रचार के बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने रविवार को कूल रहने का टिप्स दिया। रविवार सुबह बर्दवान-दुर्गापुर केंद्र के भाजपा उम्मीदवार ने बताया कि भीषण गर्मी में उम्मीदवार, नेता और कार्यकर्ता कैसे स्वस्थ रहें। इस दौरान समय उन्होंने हाथ पंखा का वितरण किया। उन्होंने टिप्पणी की कि, तृणमूल कांग्रेस की हवा लू की तरह गर्म है जबकि भाजपा की हवा ठंडी है, कमल के फूलों जैसा सुगंधित है।

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के ने सलाह दी कि बाहर निकलते समय पसीना सोखने के लिए सूती तौलिया जरूर रखें। सूती कपड़े पहनें।

दिलीप घोष ने कहा कि गर्मी के मौसम में भी स्वस्थ रहने के लिए ठंडा पानी और मौसमी फल खाएं। दिलीप के मुताबिक, बिना कुछ और मिलाए सिर्फ पानी पीना ही बेहतर है। ठंडा पानी पीने की जरूरत नहीं। तरबूज, बेल का शर्बत, नमक पानी, नीबू पानी के साथ जरूर खाना चाहिए। भाजपा नेता ने कच्चे आम खाने और शरबत पीने का भी ”उपदेश” दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?