कोलकाता। राज्यपाल सीवी बोस की कूचबिहार यात्रा पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। राज्यपाल सीवी बोस की 18-19 अप्रैल को मतदान के दौरान कूचबिहार की यात्रा तय थी। चुनाव आयोग ने इस यात्रा को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए यात्रा न करने को कहा है।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कूच बिहार के प्रस्तावित दौरे को रोक दिया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस को 18-19 अप्रैल को मौन अवधि के दौरान कूच बिहार की यात्रा करनी थी, जो एमसीसी का उल्लंघन था।
Election Commission of India (ECI) has halted the proposed tour of Governor of West Bengal to Cooch Behar. Governor CV Ananda Bose was supposed to travel to Cooch Behar on 18-19 April, during the silence period which was in violation of MCC: Sources
— ANI (@ANI) April 17, 2024
पहले तय था कार्यक्रम
सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल बोस का कार्यक्रम पहले से तय था कि वह गुरुवार सुबह कूचबिहार के लिए निकलने वाले थे। वह चुनाव के खत्म होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र से वापस आने वाले थे। उन्होंने चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कहा था कि वह मतदान के दिन लोगों के बीच रहेंगे। उन्होंने कहा था कि पिछले साल पंचायत चुनाव के समय हिंसात्मक राजनीति हुई। इस बार इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है।