नितुरिया : बांग्ला नववर्ष पर रविवार को नितुरिया क्षेत्र के पारबेलिया ईसीएल फुटबॉल ग्राउंड से सुबह 6 बजे एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहारी बंगाली सभी लोग संयुक्त रूप से शामिल रहकर कार्यक्रम को मनमोहक बनाया।
जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे सभी लोग फुटबॉल ग्राउंड में बैंड बाजे के साथ एकत्रित हुए।
सर्वप्रथम फुटबॉल ग्राउंड का परिक्रमा कर ग्राउंड में स्थित यज्ञशाला में पहुंच, बजरंग बली का पूजन किया। यहां पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कराया। पूजन के पश्चात सभी लोग पंक्ति बंद होकर बैंड बाजे के राम नाम धुन के साथ प्रसन्नचित मन से नव वर्ष की शुभकामना देते हुए प्रभात फेरी निकाली।
प्रभात फेरी यज्ञशाला से निकलकर हॉटतला शिव मंदिर होते हुए नदी किनारे सुभाष सेतु के करीब स्थित सूर्य मंदिर में विधिवत पूजन की एवं पारबेलिया बाजार होते हुए गेस्ट हाउस के रास्ते से फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे। यहां परिक्रमा करने के बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। अंत में सभी को दही का लस्सी पिलाया गया। कार्यक्रम में पारबेलिया कोलियरी के अधिकारी गण, अरुप मिश्रा, संजीव मंडल, राजकुमार मोदी, विनय सिंह, कानन नियोगी,बलराम चटर्जी, दीपक बिष्टु,आदि उपस्थित थे।