आसनसोल । श्री गोवर्द्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का आनंदम रेजीडेंसी आसनसोल, पश्चिम बंगाल में भव्य स्वागत किया गया । आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद झा ने बताया आकर्षक कुटी को रंग-बिरंगे पौधों एवं घास से सजाया गया तथा क्षेत्र को प्राकृतिक सौंदर्य का रूप दिया गया । आनंदम धाम महादेव मंदिर में आचार्य विवेक मिश्रा द्वारा भागवत कथा में श्रोता भाव विभोर हो गये । शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने राष्ट्रोत्कर्ष अभियान में भारत हिन्दू राष्ट्र की प्रेरणा देते हुए कहा धर्म मार्ग में कई किलोमीटर की यात्रा में सफलता सुनिश्चित है, सफलता का मार्ग भगवान सुनिश्चित करते हैं । शंकराचार्य ने कार्यकर्ताओं को धार्मिक निष्ठा से अपने विवेक का सदुपयोग करते हुए सहयोग, नैतिक कर्तव्य का पालन करने की प्रेरणा दी । पी सी झा ने आदित्य वाहिनी, पिंकी गोस्वामी ने आनंद वाहिनी की ओर से निभा – आलोक प्रकाश एवं आनंदम रेजिडेंसी के सभी भक्तों को धन्यवाद दिया ।
आदित्य वाहिनी के राज्य अध्यक्ष देवाशीष गोस्वामी, पूर्व विधायक विश्वनाथ परिवाल, नीलम झा, जयंत गोस्वामी, सुजीत पाठक, अरिंदम कोनार, डॉक्टर अरिंदम बनर्जी, अमृता चक्रवर्ती, सुमन पांडे, विकास सेन, विजय सिंह, सुदीप्त गोस्वामी, ऋषभ, आशुतोष झा, शिवम शर्मा, विक्रम शर्मा, प्रबीर पांचाल, विष्णु भट्टाचार्य, गौरव मिश्रा, प्रसनजीत घोषाल, संदीप मुखर्जी, विजय ईशर, रक्षा शर्मा, पूर्णेंदु, पवन, सत्येंद्र एवम श्रद्धालु भक्तों ने शंकराचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सक्रिय रहे ।