कोलकाता ; श्री श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल द्वारा हर साल की भांति इस साल भी निंबुतला कोठारी पार्क में शीतल जल और शरबत वितरण का कार्यक्रम गणगौर शोभायात्रा में किया गया।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तों ने शरबत का लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनार्दन अग्रवाल ,सुशील कोठारी , अशोक द्वारकानी ,अमरनाथ सिंह,महेंद्र पुरोहित,राजेंद्र कोठारी,प्रकाश किला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!