कोलकाता । गवरजा मंडलियों, श्रद्धालु भक्तों का स्वागत कलाकार स्ट्रीट, संघ चौक पर परम्परा अनुसार नागरिक स्वास्थ्य के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूर्व अध्यक्ष विजय दमानी, सचिव विकास चन्द चांडक, बिमल बालासिया, आलोक दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, बसंत (झबरू) दुजारी एवम कार्यकर्ताओं ने किया ।
इस अवसर पर भाजपा नेता तापस राय, पार्षद मीना पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद महेश शर्मा, पार्षद एलोरा साहा, कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य, पूर्व विधायक संजय बक्शी, पत्रकार संजय हरलालका, समाजसेवी किशन झवर, डॉ. ए के सिंह एवम विशिष्ट अतिथियों ने गवरजा शोभायात्रा में शामिल भजन मंडलियों, श्रद्धालु भक्तों को शुभकामना दी । संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया गणगौर पूजा में महिलाएं बालू या मिट्टी से गौरा जी बनाती है, उनका श्रृंगार करती हैं एवम विधि-विधान से पूजन करते हुये लोकगीतों का गायन करती है । गण का अर्थ भगवान शिव और गौर का अर्थ माता पार्वती से है । कन्याएं और महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती की पूजा करती है । श्रीबल्लभ दुजारी, संजय मोहता, हरी प्रकाश सोनी, सुरेश राठी, सीमा डागा, सुनीता दुजारी, अनीता दुजारी, कृष्णा बागड़ी, रेणु गुप्ता, वीणा लोहिया एवम महिला समिति संघश्री की सदस्याएं सक्रिय रही ।