कोलकाता । श्री महासती सावित्री का मंगलपाठ एवम चुनड़ी उत्सव एवं चैत्र महोत्सव श्रीसावित्री जनकल्याण ट्रस्ट, कोलकाता एवम श्री महासती सावित्री मन्दिर कमेटी – कोलकता तथा सहयोगी संस्था श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा – कोलकाता, रिसड़ा,अखिल भारतीय श्री सावित्री मंगलपाठ समिति कोलकाता एवम महिला मंडल के तत्वाधान में बिनानी भवन में आस्था एवं भक्ति भावना से मनाया गया ।महिलाओं द्वारा शोभायात्रा सुबह आड़ी बासतल्ला गली मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर बिनानी सभागार पहुंची । श्रद्धालु भक्तों द्वारा पूजा अर्चना एवम सम्मानित अतिथियों किशन कुमार भामा (गौहाटी), गोपीकिशन भामा, भाजपा नेता तापस राय, पार्षद मीना पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, पार्षद राजेश सिन्हा, स्वपन बर्मन, किशन तोसावड़, महेश रोडा, विशाल रोडा, शंकर लाल संख्या, जे पी सुगन्ध, अमरचंद कुकरा, सम्पत नारायण रोडा, संजय हरलालका, ललित डॉवर, नंद किशोर तोसावड, राहुल भामा, देवीदत्त बराडिया, मातादीन डॉवर, मीकू मांडण की गरिम्ममयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर उत्सव का उद्घाटन किया गया ।
अतिथियों का स्वागत गिरधारीलाल वर्मा, दुलीचंद ढल्ला, मधुसूदन जालू, पिंटू बराड़िया, जीवन डॉवर, दिनेश तोसावड़, हरी बराड़िया, मनोज तोसावड, नरेन्द्र सुनालियाँ, विजय मोसून, हरी डॉवर, रवि कड़ेल, विनीत डांवर एवम कार्यकर्ताओं ने किया । सुभाष कुल्थिया, विजय औझा द्वारा सामूहिक मंगलपाठ का गुणगान नृत्य नाटिका के साथ किया गया । महासती सावित्री का श्रृंगार, मैया का खजाना, महाआरती उत्सव का विशेष आकर्षण था । माणिक चंद ज्वेलर्स, गोहाटी वाले के सौजन्य से सभी भक्तों को प्रसाद प्रदान किया गया । महिला समिति की सदस्याओं का सक्रिय सहयोग रहा ।