कोलकाता, ७ अप्रैल २०२४, रविवार, सुप्रसिद्ध सामाजिक सेवा संस्था, सोसायटी बेनिफिट सर्किल अपने चिकस्ता सेवा कार्यों को अग्रसर करते हुवे, पूर्व मेदिनीपुर स्थित, रामनगर अंचल के भुनियाजीबाढ़ गांव में चक्षु परीक्षण शिविर का आयोजन किया। दोपहर ३:०० बजे से रात्रि १०:०० बजे तक चले इस शिविर में १६८६ जरूरतमंदों का निःशुल्क चक्षु परीक्षण किया गया। इनमे १२५८ लोगों को निःशुल्क चस्मे आगामी बुधवार, १ मई को वितरित किया जाएगा एवं करीब ४३ रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा करवाया जायेगा। ज्ञात रहे कि इस छेत्र में यह लगातार दूसरा आयोजन था, जिसके कारण ग्रामवासी काफी उत्साहित रहे। भुनियाजिबाढ कानुप्रिया हाट “मां कमला” काली पूजा उत्सव कमिटी, द्वारा आयोजित देवी मां के वार्षिक उत्सव सम्मेलन के अंतर्गत यह चक्षु परीक्षण शिविर विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने आयोजित की। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में संस्था सेवा के नए नए आयामों को छू रही है। पवन बंसल के साथ संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र गोयनका, कर्मठ सदस्य सचिन केडिया आदि ने अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता से शिविर की सफलता में सराहनीय भूमिका निभाई। मां कमला काली पूजा उत्सव कमिटी के संयोजक श्री कौशिक साहू ने शिविर में अपना पूर्ण सहयोग दिया। साथ ही कमिटी के अध्यक्ष पूर्णनेंदु विकास साहू, उपाध्यक्ष पन्ना लाल साहू, सचिव सुदिप्ता राउथ, समन्वयक राम पद मैकअप, सपन कुमार पात्र, आशुतोष राउथ आदि ने पूर्ण सहयोग ही नहीं दिया अपितु, संस्था का पूर्ण सम्मान भी किया। साथ ही डॉक्टर्स की टीम के डॉक्टर जनार्दन हाजरा, डॉक्टर स्नेहसीश मंडल, डॉक्टर पिजुश कांति जाना, डॉक्टर सुरजेंदु गिरी आदि ने लगातार ७ घंटे चले इस शिविर को सही अर्थों में सफल बनाया जिनका योगदान सभी ने महसूस की। ज्ञात रहे कि करोना काल से ही संस्था चिकित्सा कार्यों में अपनी विशिष्ट योगदान समाज के हर वर्गों केलिए करती आ रही है, जो की सभी के पारस्परिक सहयोग एवं संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व द्वारा ही संभव होता आया है। यह सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।