दुर्गापुर । दुर्गापुर कांकसा के एक निजी फैक्ट्री के अंदर ट्रक से कुचलकर एक श्रमिक की मौत हो गयी,इस घटना को लेकर इलाके मे उत्तेजना माहौल उत्पन्न हो गया। मजदूरों और स्थानीय लोगों ने प्रबंधन पर शव गायब कराने की शिकायत की l मृत कर्मचारी का शव रखकर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया l ट्रकों और खड़ी कारों में तोड़फोड़ कि गई । दुर्गापुर के बामुनारा औद्योगिक छेत्र में काफी उत्तेजना व्याप्त है।
कथित तौर पर अधिकारी मृत श्रमिक के शव का हटाना चाह रहे थे। उत्तेजित स्थानीय लोगों ने दुर्घटना करने वाले ट्रक और कार में तोड़फोड़ की, जो शव को ठिकाने लगाने के लिए लाया गया था। उत्तेजित स्थानीय निवासियों और श्रमिकों के एक वर्ग ने हिंसक विरोध प्रदर्शन में अधिकारियों को घेर लिया। घटना दुर्गापुर के कांकसा की बामुनारा औद्योगिक एरिया में एक निजी स्टील फैक्ट्री परिसर की है। अधिकारियों से नोकझोंक शुरू हो गई। दुर्गापुर में भारी उत्तेजना है l फैक्ट्री अधिकारियों ने शिकायत से इनकार किया।
मृत कर्मचारी का नाम सुजॉय बिस्वास, उम्र 27 वर्ष है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फैक्ट्री के अंदर कांकसा थाने की पुलिस पंहुच कर लोगों को शांत करा कर परिस्थिति को नियंत्रण किया।