
कोलकाता । हरियाणा नागरिक संघ के होली मधुर मिलन एवं कवि सम्मेलन में संस्था के संरक्षक मंडल के चेयरमैन सुरेश गुप्ता, संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल धनानिया, सचिव गोरधन निगानिया, उपाध्यक्ष रामभज बंसल, शंकरलाल कारीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया एवम संघ की गतिविधियों की जानकारी दी । जाने – माने कवि गौरव शर्मा, डॉ. भुवन मोहिनी, संजय झाला, प्रख्यात मिश्रा, गजेन्द्र सोलंकी ने हास्य रचनाओं तथा वीर रस के गीतों से भाव विभोर किया । कवि आ गये मंच पर नहीं बजी ताली पर सुरेश गुप्ता ने जीजा को अच्छी लगे साली, कवियों को अच्छी लगे ताली सुना कर कवियों का उत्साहवर्धन किया । कवियों ने हमारे देश में हर आदमी ईमानदार है, जब तक वह पकड़ा नहीं जाए एवम वोट देकर बैठ गया है, अच्छे दिनों की प्रतीक्षा में तथा कैदी के शब्दों में – यह जेल नहीं, भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान है तथा हास्य रचनाओं से भरपूर मनोरंजन किया । वोट दिया राजनेताओं को जिनमे शासन की क्षमता थी, बहुत दिनों के बाद भारत में केशरिया, भगवा लहराया है एवम तिरंगा सीमा पार लहराएगा तथा राम वही जो भारत की पहचान बनाने वाले हैं एवम हास्य रचनाओं की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया । दीनदयाल गुप्ता (डॉलर), गोविंदराम ढानेवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रामचंद्र बड़ोपलिया, दयानंद रावलवासिया, मुकेश जिंदल, रमेश गुप्ता, राजकुमार चांदवासिया, विष्णु दास मित्तल, पार्षद महेश शर्मा, घनश्याम दास गुप्ता, रामस्वरूप खोरडिया, रामस्वरूप अग्रवाल, बेगराज अग्रवाल, अनिल जिंदल, राजेंद्र जैन, राधेश्याम गुप्ता, अतिथियों एवम सभी सदस्यों ने परस्पर एक – दूसरे को होली की शुभकामना दी । समारोह को सफल बनाने में द्वारिका प्रसाद अग्रवाला, विकास गोयल, कमलेश (विक्की) हेतमपुरिया, विजय खोरड़िया, राजेश गोयल, मोहन गोयल, गणेश धनानिया, रमेश केडिया, ओमप्रकाश बेरीवाल, मनोज लुहारीवाला एवम कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा ।

