उप्र: अयोध्या मथुरा से लेकर काशी तक होली की धूम

अयोध्या मथुरा से लेकर काशी तक होली की धूम

लखनऊ, 25 मार्च । रंगों का पर्व होली के अवसर पर खुशहाली का माहौल है। हर तरफ अबीर और गुलाल उड़ रहे हैं। फगुआ गीत हो रहा है। लोग झूम रहे हैं। रामनगरी अयोध्या से लेकर कान्हा की नगरी मथुरा वृंदावन हो या फिर दुनिया की प्राचीनतम बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी, हर तरफ होली की धूम है।

होली के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में गोरखपुर में सुबह-सुबह रूद्राभिषेक किया। इसके पहले वह शनिवार की शाम होलिका दहन शोभा यात्रा में शामिल हुए। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होली मनाने सैफई पहुंचे हैं। होली के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजात किए गए हैं। होली के अवसर पर मेट्रो संचालन, विद्युत एवं पानी सप्लाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं।

अयोध्या में प्रभु राम श्रद्धालुओं ने रामलाल के साथ होली खेली है। हनुमानगढ़ी में बजरंगबली को अबीर गुलाल लगाकर श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक होली खेल रहे हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक क्षेत्र में होली का उत्सव नजारा देखने लायक ही है।

कान्हा की नगरी मथुरा की होली के बारे में तो पूछो ही नहीं, होली पर पूरा बज झूम रहा है। हर घर में, हर आंगन में, हर गली में होली का उत्सव चरम पर है। लोग होली की धूम में झूम रहे हैं। नाच रहे हैं। वहीं बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रंग भरी एकादशी को भोले के भक्तों ने जोरदार होली खेली और उसके बाद से होली का जो सिलसिला शुरू वह अब तक चल रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरख नगरी गोरखपुर में होली मना रहे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक लखनऊ में होली मना रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

होली के अवसर राजधानी लखनऊ में चहुंओर युवा-युवती, महिला-पुरूष रंगों के रंग में सराबोर हैं। नौजवानों से लेकर प्रौढ़ तक डीजे के गाने पर होली की मस्ती में नाच और झूम रहे हैं। कैसरबाग स्थित विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर होली खेली और एक दूसरे को होली की बधाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?