
रानीगंज। हिंदू धर्म मे होली एक ऐसा पावन त्यौहार है जिसमें सभी रंग मिल कर एक खूबसूरतरंग बन जाता है अर्थात सभी वर्ग के लोग मिल जाते हैं औरअपनी खुशी को एक दूसरे में वितरण करते हैं । यही होली का महत्व है।

श्री महावीर व्यायाम समिति की ओर से रंगारंग होली उत्सव मनाई गई। जिसमें राजस्थान के मेवाड़ से आए कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति की । कलाकारों ने राजस्थानी मिट्टी के महक को बहुत खूबीसे यहां उतरने की कोशिशकी वहीं दूसरी देवर भाभी के रिश्तो में होली के महत्व को बताते हुए देवरिया मोर फागुन में आयो जी,, होली में बलम घरआओ जी जैसे बिरहा भेजना कि भी जीत की प्रस्तुति की गई वहीं प्रस्तुति जरा सा टेडोहो जा बालमा, पल्लो लटके जी जैसे प्रस्तुति को खूब पसंद किया गया।
