रानीगंज। रानीगंज के मंगलपुर के बांसड़ा इलाके में सैनी ऑटो पार्ट्स एंड लुब्रिकेशंस नामक कंपनी द्वारा टाटा जेनुइन पार्ट्स की दुकान का आज उद्घाटन किया गया टाटा कंपनी के नेशनल हेड द्वारा शोरूम का उद्घाटन किया गया। इस शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए फ्रेंचाइजी के मालिक दलबीर सिंह ने बताया कि टाटा कंपनी द्वारा बनाए जाने वाली छोटी गाड़ियों से लेकर बड़ी कमर्शियल गाड़ी तक के जेनुइन पार्ट्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे उन्होंने बताया कि इस तरह का शोरूम रानीगंज में पहली बार खोला गया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके शोरूम में टाटा के हर तरह की गाड़ियों के जो जेनुइन पार्ट्स उपलब्ध रहेंगे वह बाजार कीमत से कम से कम 5% कम दाम पर उपलब्ध होंगे इसके साथ उन्होंने कहा कि उनके शोरूम की एक और खासियत यह है कि अगर कोई ग्राहक कोई जेनुइन पार्ट्स कहीं पहुंचाने के लिए कहता है तो शोरूम की तरफ से वह भी किया जाता है इसके साथ ही यहां पर जो टाटा मोटर्स के जेनुइन मोटर ऑइल मिलते हैं उसे गाड़ियों की सेहत भी अच्छी रहती है और माइलेज भी ज्यादा देती है।