सांकतोडिया । डिसरगढ़ स्थित पीर बाबा के मजार पर गौसुल कार्यक्रम में टीएमसी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पहुंचे । मालूम हो कि डिसरगढ़ दामोदर नदी के तट पर स्थित पीर बाबा का मजार इस क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है इस दौरान पीर बाबा के गौसुल कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान टीएमसी जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पहुंचे जहां कुल्टी ब्लॉक अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अमजद अंसारी तथा उनके समर्थकों ने उनका स्वागत करते हुए मजार कमिटी तथा अल्पसंख्यक सेल की ओर से फूलो का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया । इसके बाद श्री चक्रवर्ती ने शेरशाह बाबा के मजार पर माथा टेक कर चादर पोसी किए । इस अवसर पर काफी संख्या मे कमिटी के लोग तथा तृणमूल समर्थक उपस्थित थे ।