बेटियों को भी बराबर का दर्जा देने की एक छोटी सी पहल

 

कुल्टी।अपनी पोती के जन्म दीन के अवसर पर आसनसोल निगम अन्तर्गत 58 नम्बर वॉर्ड पूर्व पार्षद सह समाज सेवी रोहित नोनिया द्वारा नारी शसक्तिकरण के लिए एक पश्चिम बर्दवान ऐकता संघ एनजीवो का गठन किया वही साथ ही साथ नोनिया रियलटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कम्पनी का भी घोषणा धेमोमेन अपनें आवास स्थित एक करकर्म में किया।
श्री नोनिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के पर विशेष ध्यान इस संस्था का आधारित रहेगा महिला सशक्तिकरण और महिला का शिक्षित होना ही समाज को आगे की दिशा दिखा सकती है ।
जिस देश की महिला शिक्षित होती है वहां का समाज भी शिक्षित होता है।आगे उन्होने कहा की जो महिलाएं शिक्षा या सामाजिक रूप से इससे जुड़ने चाहते हैं वह हमसे जुड़े। और हमारे इस उद्देश्य महिला शक्तिकरण मैं गरीब कमजोर वर्ग की महिलाओं को शिक्षा रोजगार देना मुख्य उदेश है। वही नोनिया रियल टेक प्राइवेट कंपनी जो की इस संस्था के साथ ही साथ पुरुष महिला वर्ग के लिए लोग किसी प्रकार के मदद करने का हर प्रयास करेगी बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य करेगी।
हमारे एनजीओ हजारों हजार गरीब असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हर संभव कार्य के साथ ही समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का मुख्य मकसद है। हमारा संगठन कुल्टी विधानसभा आसनसोल लोकसभा तक ही सीमित नहीं रहेगा यह पूरे पश्चिम बर्दवान के लोगों को जोड़ने का कार्य करेगा। हर महिला को पुरुष के बराबर कंधे से कंधे मिलने का दर्जा बनाने का प्रयासरत है।
मौके पर श्री नोनिया, उनकी धर्मपत्नी, जेस्ट पुत्र सह पार्षद संजय नोनिया, उनकी धर्मपत्नी, इनकी नन्ही परी सनुजा, द्वितीय पुत्र बलबीर नोनिया, उनकी नई नवेली धर्मपत्नी, अनुज पुत्र राहुल नोनिया, सहित उनके सहयोगी और परिवारजन के लोग उपस्थित रहे। वही रंगारंग कार्यक्रम कभी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?