बाबा कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे 24 घंटे का 108 अखंड हरी कृतन का हुआ आयोजन

 

कुल्टी।पश्चिम बंगाल आसनसोल को राधानगर रोड स्थित रेल गेट के खटाल मसानघाट इलाके मे शुक्रवार को बाबा कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे 24 घंटे का 108 अखंड हरिकृतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम मे महा शिव रात्रि के मौके पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान किया गया, जिसमे संध्या चार बजे बाबा कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगम से भगवान शिव के विवाह के शुभ अवसर पर विशाल बारात प्रस्थान की गई, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल नेता सह समाज सेवी रोहित नोनिया, बिनोद साव, फ्रेंड स्टार क्लब के सचिव दिनेश यादव, कैसीयर बबलू यादव, क्लब के सदस्य अरबिंद यादव मनोहर यादव, मोहन दुबे, दिलीप यादव, रामस्वरूप यादव, पूरन यादव, सुजीत यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे, इस दौरान रोहित नोनिया ने कहा वह बहोत ही भाग्यशाली है की उनको मंदिर मे कार्यक्रम आयोजित करवाने वाले आयोजकों के द्वारा आमंत्रण किया गया और वह भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के शुभ विवाह मे बाराती बनकर शामिल हुए, उन्होंने कार्यक्रम आयोजक कर्ताओं को महा शिवरात्रि की ढेर सारी सुभकामनाएँ भी दी साथ मे महादेव की पुजा याचना कर वह यह कहते हुए कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर गए की इस कार्यक्रम मे उपस्थित होने व उनको आमंत्रण मिलने की बस एक ही वजह हैं वो हैं तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी जिनकी वजह से उनको इतना सम्मान मिल पा रहा है और वह हमेशा यह कोशिस करते हैं की वह मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी के विश्वासों पर खरे उतरें साथ ही उनके हांथों को और भी मजबूत करने के लिये पार्टी को मजबूत व संगठन को और भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए कुछ यू ही तरह जी जान लगाकर माँ माटी माणूस ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी के सिपाही बनकर कार्य करते रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *