पांडवेश्वर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को लगा झटका सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस शामिल हुए।आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांडवेश्वर विधानसभा इलाके में 150 भाजपा कार्यकर्ता आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं बर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का हाथ पकड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।पांडवेश्वर के फूलबगान मोड़ मे तृणमूल कांग्रेस के द्वारा एक कर्मी सभा के दौरान योगदान शिविर का आयोजित किया गया था। भाजपा नेता संजय चक्रवर्ती के नेतृत्व मे करीब 150 भाजपा कार्यकर्ता सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके संजय चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा का न कोई संगठन है. न कोई आदर्श है. इसलिए हम दीदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।वही इस योगदान शिविर को लेकर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, तृणमूल की नई लहर के साथ ही पांडवेश्वर में विकास की लहर है.इसको देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. उन्हें गलत समझा गया. जब उन्हें इसका एहसास हुआ तो उन्होंने पाला बदल लिया।इस कार्यक्रम में पांडवेश्वर के विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के अलवा पांडवेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष कीर्ति मुखोपाध्याय और अन्य ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.