
हुगली, 05 मार्च । केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल की कथित वंचना के खिलाफ आगामी 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर होने वाले जनगर्जन सभा को सफल बनाने के लिए हुगली जिले के चांपदानी में तृणमूल कार्यकर्ता नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को सड़कों पर उतरे।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार पर 100 दिन का काम का राशि, आवास योजना का पैसा समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि रोके जाने के विरोध में आगामी 10 मार्च को ब्रिगेड में जनगर्जन सभा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर चांपदानी शहर में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर इस सभा को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने रिमोट कंट्रोल के जरिए पार्टी का झंडा दिखाकर एक टैबलो का उद्घाटन किया। यह टैबलो चांपदानी में घूम घूम कर जानगर्जन सभा का प्रचार करेगी।