संकतोड़िया। नितुरिया प्रखंड के रायबान्ध हाँसा पत्थर स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को जय जोहार मेले का उदघाटन किया गया।
मौके पर नितुरिया पंचायत समिति अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, सहायक अध्यक्ष सुभाष चंद्र बाउरी, जिला परिषद सदस्य बाबूजन हेम्ब्रम, एसडीओ तमिल अभिया, बीडियो प्रवीर सिन्हा, पूर्त कर्माध्यक्ष याकुद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की कई विकासोन्मुख योजनाओं के तहत जय जोहार योजना आदिवासियों के उत्थान के लिए है। वक्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों से पूछा और कहा कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।