कोलकाता । श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा, (स्वर्णकार भवन) में समाज की महिलाओ द्वारा बच्चों, युवा, महिलाओं के आकर्षक परिधान की प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया गया है । संयोजक विजय कुल्थिया, जितेन्द्र सुनालिया ने बताया स्वर्णकार मातृ शक्तियों द्वारा राजपूती ड्रेस के साथ बेडशीट का बेहतरीन कलेक्शन आकर्षक केंद्र बना हुआ है । सीमित स्टॉक होने के कारण डिस्काउंट ऑफर्स सीमित समय के लिए उपलब्ध है । श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा, कोलकाता के अध्यक्ष शंकर लाल सणखत, सचिव जगदीश प्रसाद सुगन्ध, प्रह्लाद कुल्थिया, देवीदत्त बराडिया, नरेन्द्र सोनालिया, भास्कर सुनालिया, राजेश भामा, जय प्रकाश कुल्थिया, नन्दकिशोर भामा, दिलीप नारनोली, हरि डाँवर, पूनम कुमार सोनी, आकाश सुनालिया एंव कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।