रानीगंज। रानीगंज के मंगलपुर इलाके स्थित माला तालाब के पास में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । स्थानीय लोगो ने बताया कि सुबह जब कुछ लोग मंगलपुर के माला तालाब के पास से गुजरे तो देखा की एक 50 से ज्यादा उम्र के एक व्यक्ति की लाश जंगल में पड़ी हूई है । स्थानीय लोगो ने फौरन रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी के पुलिस को इस की जानकारी दी। मौके पे पुलिस पंहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। इस अंजान व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई पुलिस उनके घर वालो से संपर्क करने की कोशिश में जुट गई और अंजान व्यक्ति की मौत कैसी हुई इस की भी जांच की जा रही है। आपको बता दे के इस पहले भी मंगल पुर के माला तालाब में एक लाश मिली थी और फिर एक बार लाश मिलने से अलग एक खौफ सा छा गया है।