
हुगली, 29 फरवरी । हुगली जिले के आरामबाग में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। वे कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कालीपुर मैदान से एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एनएसजी के अधिकारियों और कमांडो ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। हेलीपैड बन कर तैयार है। भाजपा कार्यकर्त्ता मोदी का भाषण सुनने के लिए उतावले हैं। हुगली और आसपास के विभिन्न जिलों से विभिन्न हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ता सभास्थल तक पहुंचने की तैयारी में जुटे हैं। गुरुवार को स्थानीय विधायकों ने सभास्थल की तैयारियों का जायजा लिया और संतुष्ट दिखे