रानीगंज : बुधवार रात को रानीगंज रेलवे स्टेशन से तकरीबन 18 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य अयोध्या के लिए रवाना हुए यह सभी आसनसोल से खुलने वाली विशेष अयोध्या स्पेशल ट्रेन में सवार होकर अयोध्या जाएंगे इस मौके पर बड़ी संख्या में रानीगंज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे सभी ने अपने हाथों में जय श्री राम के जयकारे लिखे हुए झंडे थाम रखे थे इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के और रानीगंज शाखा के कार्यवाहक माणिक वर्मा ने बताया की अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर पूरे देश के साथ-साथ रानीगंज में भी राम भक्तों के बीच अपार उत्साह देखा जा रहा है जनवरी महीने में पूरा रानीगंज राम मय हो गया था उन्होंने कहा कि इसी उत्साह को आधार बनाकर आज तकरीबन 18 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं जो स्पेशल ट्रेन और आसनसोल से अयोध्या के लिए रवाना होगी उसमें सवार होकर यह सभी लोग वहां जाएंगे उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर विशेष कर युवा पीढ़ी में इतना उत्साह है की आने वाले समय में यहां के लोगों की इच्छा है कि वह काशी विश्वनाथ के भी दर्शन करें उन्होंने कहा कि शनिवार को अयोध्या से वह लोग वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे और रविवार को रानीगंज पहुंच जाएंगे