कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 70 के विभिन्न मोहल्ला में सांसद फंड से हाई मास्ट लाइट का शिलान्यास वार्ड पार्षद वकील दास ने किया । यह हाई मस्ट लाइट वार्ड नंबर 70 के सेंट्रल कब्रिस्तान एवं केंदुआ बाजार दुर्गा मंदिर 12 नंबर लोको लाइन छठ घाट रांची ग्राम गुरुद्वारा नेहरू पार्क एल सी गेट के समीप लगाया जा रहा है । इस दौरान गुरुवार को स्थानीय पार्षद वकील दास ने विधिवत हाई मस्ट लाइट के कार्य का विधिवत उद्घाटन किया । इस लाइट के लगने से वार्ड नंबर 70 के लोगो मे खुशी का माहौल है । इस अवसर पर उपस्थित लोगों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे पश्चिम बंगाल में हर समुदाय के लिए काम करती है । जिस कारण आज सभी वर्ग के लोग खुश है । वही पार्षद वकील दास ने कहा की सांसद फंड से यह हाई मस्ट लाइट लगाया गया । उन्होंने कहा की शाम ढलते ही इन स्थानों पर अंधार हो जाता था । लोगो को आवागमन करने मे कठिनाई होती थी । जिसे ध्यान मे रखते हुए यह लाइट लगाया गया । ताकि पूरा इलाका रोशनी से सराबोर रहे । वही पूर्व पार्षद प्रेम नाथ साव ने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश पर तथा नगर निगम द्वारा पूरे जोर शोर से इलाके मे बिकास कार्य किया गया है । इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव , अफ़रोज़ खान रंजीत राय, विनोद गुप्ता, राम अवतार ,सुरेंद्र यादव, के अलावा काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।