कोलकाता । सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा, मुकेश शर्मा एवम श्रद्धालु भक्तों ने अयोध्या में श्रीराम मन्दिर में रामलला के दर्शन कर पूजा – अर्चना की । इस अवसर पर लिथुआनिया से पधारे स्वामी अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा श्री रामलला के अलौकिक विग्रह का दर्शन कर भारत के सन्त – महात्मा समाज में प्रसन्नता की लहर है । अयोध्या में श्रीराम मन्दिर के भव्य निर्माण में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम सन्त – साधु समाज का महत्वपूर्ण योगदान है ।
सैंकड़ों वर्षों (शताब्दियों) के बाद अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण का श्रेय सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की जागरूकता को मिला है । स्वामी अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने कहा मन्दिर में रामलला के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों के यथोचित सम्मान एवम व्यवस्था में सुधार जरूरी है । वर्तमान समय में राजनेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है । वोट बैंक की राजनीति एवम निहित स्वार्थ को भूल कर धार्मिक आस्था के अनुरूप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा ले कर सनातन वैदिक परम्परा का पालन करना महत्वपूर्ण है । स्वामी अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने कोलकाता के श्रद्धालु भक्तों को शुभकामना दी । यह जानकारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने दी ।