आसनसोल । सड़क दुर्घटना में ट्रक के नीचे जा फंसा साइकिल सवार व्यक्ति, घटना आसनसोल के भगत सिंह मोड़ इलाके के पास की है जहां एक ट्रक और साइकिल के बीच टक्कर हुई जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति प्रदीप दे ट्रक के चक्के के नीचे जा फंसे और काफी देर तक वह तड़पते रहे हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस की सहायता से व्यक्ति को ट्रक के नीचे से निकलकर आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
वहीं अब इस घटना के मध्य नजर लोगों ने आरोप लगाया कि नो एंट्री के बावजूद भी इस रास्ते से ट्रैकों का आना-जाना हो रहा है लेकिन पुलिस इस पर लगाम नहीं लग रही है और इसी का नतीजा है कि आज साइकिल चालक के ऊपर ट्रक चढ़ गया स्थानीय लोगों ने इसे लेकर कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन किया