प्रधानमंत्री ने पीएम अन्न भंडारण केंद्र का किया लोकार्पण

अन्न भंडारण केंद्र पर 1500 टन अनाज का होगा भंडारण, समृद्ध बनेंगी सहकारी समितियां

मीरजापुर, 24 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिले के मड़िहान तहसील अंतर्गत कोटवा पांडेय में बने पीएम अन्न भंडारण केंद्र का शनिवार को वर्चुअल लोकार्पण किया।

एक करोड़ 66 लाख की लागत से बने इस केंद्र पर 1500 टन अनाज का भंडारण हो सकेगा। अनाज भंडारण के किराए से होने वाली आय से सहकारी समिति समृद्ध बनेगी।

प्रधानमंत्री ने समितियों के कंप्यूटरीकृत योजना का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर कोटवा पांडेय पर किसानों को दिखाया गया।

प्रधानमंत्री ने सहकार से समृद्धि की ओर कदम बढ़ाते हुए पैक्स में जन औषधि केंद्र, जन सेवा केन्द्र, पशुपालन, मछली पालन, जैविक खाद आदि कार्य सहकारिता के माध्यम से कराने पर जोर दिया। समितियों को ड्रोन व कृषि उपकरण के उपयोग के लिए प्रेरित किया।

संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक आदित्य कुमार दुबे ने बताया कि नवनिर्मित भंडारगृह भारतीय खाद्य निगम को किराए पर दिया जाएगा। इससे मिलने वाली किराए से समिति की आय में बढ़ोतरी होगी।

सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि जनपद की 86 सहकारी समितियों में 60 समितियों पर कंप्यूटरीकरण कार्य का भी उद्घाटन किया। पहले चरण में 37 तथा दूसरे चरण में 23 समितियों को कंप्यूटरीकृत किया गया है। वहीं, शेष 26 समितियों को भी जल्द ही कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *