
कोलकाता, 19 फ़रवरी, वसंत के आगमन एवं सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर, राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल की मध्य कोलकाता इकाई ने, संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरधर राय के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ कवि हीरालाल जायसवाल की अध्यक्षता में, चौधरी निवास पर, एक अभूतपूर्व काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन किया, जिसमें संयोजन एवं संचालन का भार सम्भाला मध्य कोलकाता के अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा ने। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाराही संस्था की अध्यक्ष नीता अनामिका ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ललिता जोशी की सुमधुर सरस्वती वन्दना एवं आलोक चौधरी के स्वागत भाषण के साथ| तत्पश्चात, उपस्थित सभी कलमकारों ने अपनी अपनी बेहतरीन रचनाओं की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन रचनाधर्मियों ने साथ दिया उनका नाम है – हीरालाल जायसवाल, नीता अनामिका, ऊषा जैन, ललिता जोशी, रामाकांत सिन्हा, स्वागता बसु, आलोक चौधरी, विकास ठाकुर, श्वेता गुप्ता श्वेताम्बरी, वी. अरुणा, भारती मिश्रा एवं सूर्या बसु। सभी कलमकारों ने माँ शारदे के चरणों में अपने काव्य सुमन चढ़ाए एवं वसंत की आभा को अपने शब्दों में पिरोकर सारा वातावरण वसंतमय कर दिया। काव्य गोष्ठी की यह अपूर्व संध्या स्वागता बसु द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सुसंपन्न हुई।
