चित्तरंजन;19 फरवरी 2024 चितरंजन की कॉलोनी में छतों से लीकेज की समस्या वर्षों पुरानी है। इस समस्या के समाधान के लिए नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इसमें चार क्वार्टरों को चार तरीकों से रिपेयर किया जा रहा है। पहले तरीके में, एक GI sheet का कवर वर्तमान छत के ऊपर लगाया जा रहा है। अन्य क्वार्टरों में एशियन पेंटस, बर्जर पेंट्स तथा सीका कंपनियों द्वारा केमिकल बिछाया किया जा रहा है। इसके पश्चात् छत पर पानी भरकर यह देखा जाएगा कि दोबारा लीकेज होता है या नहीं । जो तरीके बेहतर पाये जाएंगे उनका सभी घरों पर प्रयोग किया जाएगा ।
इस कार्य का निरीक्षण महाप्रबंधक द्वारा सोमवार को मुख्य अभियंता के साथ छत पर जाकर किया गया ।
