जामुड़िया। 14 फरवरी ,2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. वहीं 35 जवान घायल हो गए थे. आज के दिन को कई लोग ‘काला दिवस’ के रूप में मनाते हैं. इसी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया था. शहीद हुए जवानों की याद में पांचवीं पुण्यतिथि पर भाजपा की ओर से बुधवार को कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित भाजपा के आंचलिक कार्यालय मे कार्यकर्त्ता एवं समर्थको ने शहीद हुए जवानों के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर मिंटू गिरी, राजू मंडल, जय प्रकाश, अरुण प्रसाद, अजीत राम, गामा सहित अन्य उपस्थित थे।इस दौरान मिंटू गिरी ने कहां कि पुलवामा आतंकी हमले मे शहीद हुए हमारे वीर जवानों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि. भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश उनका सदा ऋणी रहेगा.।