
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के नये आयुक्त आईएएस राजू मिश्रा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। आसनसोल नगरनिगम के निवर्तमान आयुक्त डा. आकांक्षा भाष्कर ने उन्हें पदभार सौंपा। इस मौके पर
आसनसोल नगर निगम के नये आयुक्त का पदभार ग्रहण करने पर आईएएस राजू मिश्रा को मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमुल हक, एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा, सचिव शुभजीत बसु आदि ने सम्मानित किया।गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही एडीडीए सीईओ डा. आकांक्षा भाष्कर को निगम आयुक्त का अतिरिक्त दायित्व दिया गया था। अब राजू मिश्रा को निगम आयुक्त नियुक्त किया गया। वहीं डा. आकांक्षा भाष्कर एडीडीए के सीईओ रहेंगी । राजू मिश्रा और डा. आकांक्षा भाष्कर पति-पत्नी हैं।
