कोलकाता, 9 फरवरी । वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त एक दर्दनाक हादसा हुआ है। लाइन पर गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। घटना न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर घटी है। शुक्रवार को रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है मृतक का नाम उज्जवल भौमिक है। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार वह बागडोगरा के खुदीरामपल्ली का रहने वाला था। पता चला है कि जब ट्रेन हावड़ा स्टेशन की ओर जा रही थी तो व्यक्ति ने उसमें चढ़ने की कोशिश की। उसी समय दरवाजा बंद हो गया और वह सीधे प्लेटफॉर्म पर जा गिरा। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने ही वाले थे कि यह घटना घटी। अन्य लोगों का कहना है कि ट्रेन में चढ़ने के बाद दरवाजा बंद हो गया और वह व्यक्ति सिर के बल गिर गया।
प्लेटफॉर्म पर खड़े कई लोगों ने युवक को दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते देखा। सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुक्रवार को शव परिजनों को सौप दिया गया है।
कुछ महीने पहले हावड़ा-एनजेपी रूट पर बंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई थी। यह सेमी बुलेट ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी कम समय में गंतव्य तक पहुंचती है, लेकिन इस मौत से यात्रियों में दहशत फैल गई है।