आसनसोल। बिजली की उंची कीमतें, बिजली उपकरणों के रखरखाव के अभाव, बिजली के तारों का बेतरतीबी से लटकना तथा बिजली विभाग द्वारा हर काम कंप्यूटर से करवाने की वजह से कर्मचारीयों के रोजगार पर जो अनिश्चितिता छाई है उसके खिलाफ भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा की ओर से शुक्रवार आसनसोल मे विरोध रैली निकाली गई। काफी देर तक बिजली विभाग के कार्यलय के समक्ष जीटी रोड पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के आवाहन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रोड जाम किया। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि जिस तरह से बिजली विभाग मनमाने तरीके से बिल भेजती है। उससे लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में बिजली की दरें पूरे भारत में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिजली के उपकरणों के रखरखाव में अभाव देखा जा रहा है। उससे आए दिन दुर्घटना होते हैं। कभी बच्चों की जान चली जाती है तो कभी मवेशी इन उपकरणों की चपेट में आकर अपनी जान गवाते हैं। लेकिन बिजली विभाग को कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम इसलिए किया गया क्योंकि वर्तमान बंगाल सरकार बेशर्म है। जब तक विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाता तब तक उनके कानों में जुं नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन सोपा जाएगा अगर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के अधिकारियों को लगा कि बिजली विभाग प्रबंधन उनकी मांगों को लेकर गंभीर है तो यह रोड जाम समाप्त कर लिया जाएगा। मौके पर अग्निमित्रा पोल, ओबीसी मोर्चा के राज्य अध्यक्ष अजीत दास, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अमिताव गोराई, चोटन चक्रवर्ती, तापस रॉय, सुदीप चौधरी, रानी वर्मा, आशा शर्मा, ओमनारायण प्रसाद सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।