
रानीगंज/रानीगंज ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ सेंटर में सीनियर एमडी (काया चिकित्सा) डॉक्टर संदीप मंडल लोगों के जटिल से जटिल बीमारी का इलाज करने में महारत हासिल किए हैं। उनके पास इलाज के लिए प्रतिदिन सैकड़ो रोगी विभिन्न स्थानों से आते हैं । डॉक्टर संदीप मंडल ने कई लोगों की पुरानी बीमारी से लोगों को निजात दिलवाया है। लोगों का मानना है कि डॉ संदीप सीनियर आयुर्वेदिक मेडिकल अधिकारी के रूप में सेवा का बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। डॉ संदीप ने बतलाया कि आयुर्वेदिक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है इस पद्धति की विशेषता औषधि गुण रखने वाली वनस्पतियों एवं जड़ी बूटियां के जरिए बीमारियों का इलाज होता है मूलभूत जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य कारी आहार आदतें बहुत महत्व रखती है शरीर के क्रियाकलापों में संतुलन बनाए रखने के लिए उपयुक्त व नियम अनुसार नींद बहुत जरूरी है अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र है जल्दी सोना एवं जल्दी उठना उन्होंने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के कारण शरीर में टॉक्सिन एकत्र हो जाते हैं यह शरीर में रोग पैदा करते हैं आयुर्वेद उपवास से ही शरीर के अंदर टॉक्सिन समाप्त कर सकते हैं। रानीगंज ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ सेंटर के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर इरशाद अहमद ने कहा कि प्रायमरी हेल्थ अंतर्गत रानीगंज में आयुर्वेद सेंटर बी काफी संख्या में रोगी आते हैं काफी तजुर्बेदार चिकित्साक इस विभाग के काबिल चिकित्सक है। उन्होंने बताया कि बराबरी हेल्थ में औषधि जड़ी बूटियां का बागान बनाया जा रहा है जिसमें कई तरह की औषधीय पौधे लगाए जाएंगे एवं उपयुक्त रोगियों को यह पौधे निशुल्क दिए जाएंगे।
