मधुमक्खियां की जीवन गाथा देखने भद्रकाली में उमड़ी रही है दर्शनार्थियों की भीड़

हुगली, 20 अक्तूबर। जिले के हिन्दमोटर के भद्रकाली इलाके में मधुमक्खियों के जीवन पर बने पूजा मंडप को देखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। भद्रकाली युवा गोष्ठी के तरफ से आयोजित इस पूजा मंडप का उद्धघाटन उत्तरपाड़ा कोतरंग नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव ने फीता काटकर किया।

संस्था के सचिव मिहिर कुमार रक्षित ने बताया कि उनकी पूजा ने इस वर्ष 67वें वर्ष में कदम रखा है। उनकी पूजा की थीम मधुमक्खियों के जीवन पर आधारित है। वह लोगों को पूजा की थीम के माध्यम से यह दिखाना चाहते हैं कि मानव जीवन को सुरक्षित बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना बेहद जरूरी है। मधुमक्खी मानव को विभिन्न तरह की बिमारियों से बचाने के लिए फूलों का रस अपने छत्तों में संग्रह कर मधु तैयार करती है। लेकिन तेजी से खत्म होते जंगलों के कारण अब इनका भी अस्तित्व खतरे में है। जीवन को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना होगा। इस पूजा को सफल बनाने में क्लब के सचिव मिहिर रक्षित, पूजा कमेटी के उत्तम दास, भूतनाथ पांडेय समेत क्लब के अन्य सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *