दुर्गापुर। देश और समाज को समर्पित दुर्गापुर भोजपुरी मंच प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गापूजा के पावन पर्व पर दुर्गापुर के बेनाचिति में आनंद गोपाल मुखर्जी सरणी के ओल्ड अनुराधा सिनेमा हॉल के समीप चार दिवसीय राहत सेवा शिविर का आयोजन करेगा। भोजपुरी मंच के संस्थापक अध्यक्ष सह विशिष्ट समाज सेवी डॉ.सत्यदेव ओझा ने जानकारी देकर बताया कि, इस चार दिवसीय राहत सेवा शिविर में पूजा दर्शनार्थियों के लिए मुख मिष्ठी , परिष्कृत जल के साथ प्राथमिक चिकित्सीय व्यवस्था का इंतजाम रहेगा। प्रतिदिन शाम 6 बजे से देर रात तक चलने वाले इस राहत सेवा शिविर का उद्घाटन 21 अक्टूबर शनिवार महा सप्तमी के पूर्वाह्न 11 बजे होगा जो विजयादशमी की देर रात तक चलेगा। उद्घाटन के मौके पर राज्य के वरिष्ठ मंत्री सह दुर्गापुर पूर्व के विधायक प्रदीप मजुमदार , आसनसोल के सांसद सह प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा , पश्चिम वर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रेसिडेंट सह पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती , दुर्गापुर नगर निगम के पूर्व मेयर , विधायक सह तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अपूर्व मुखर्जी , दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासनिक मंडल की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी , धर्मेंद्र यादव , राखी तिवारी , अमिताभ बनर्जी उर्फ जौहर दा , वरिष्ठ नेता प्रभात चटर्जी , दुर्गापुर दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उज्जवल मुखोपाध्याय , दुर्गापुर तृणमूल कांग्रेस युवा के अध्यक्ष राजू सिंह , पश्चिम वर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस महिला की प्रेसिडेंट असीमा चक्रवर्ती , पूर्व पार्षद सुशील चटर्जी, धृति बनर्जी , रमा प्रसाद हलधर , दुर्गापुर के पूर्व विधायक सह आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ परियाल , दुर्गापुर तीन नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के प्रेसिडेंट दिनेश यादव के अलावा दुर्गापुर के सिनियर कांग्रेस नेता सुदेव राय , स्थानीय विधायक लखन घोरुई , युवा नेता राम लखन सिंह आदि सहित शहर के दर्जनभर से अधिक समाज सेवकों और बुद्धजीवियों को आमंत्रित किया जायेगा। मंच के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद ने बताया कि नवमी के अखाड़ा के दिन शहर के प्रमुख अखाड़ा टीम को दोपहर को ठंडाई पिलाने की व्यवस्था रहेगी। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए मंच ने अपने सदस्यों की एक टीम बनाई है जिसमें बीबी ओझा , अक्षय कुमार सिंह , राम आसन सिंह , बीएन पांडेय , बलराम मिश्र , अशोक वर्मा , प्रमोद कुमार तिवारी , गणेश शर्मा , रविन्द्र वर्मा , गुप्तेश्वर सिंह , विजय कुमार शिक्षक सहित मंच के महासचिव विपिन कुमार आदि को शामिल किया गया है।