कोलकाता, 4 अक्टूबर । सिक्किम में बादल फटने के बाद उत्तर बंगाल समेत राज्य के सात जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात के बीच मौसम विभाग ने चिंता की खबर दी है। बुधवार शाम विभाग की ओर से बताया गया है कि फिलहाल समुद्र तल पर बने निम्न दाब की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के समुद्र तटीय जिलों में फिलहाल 24 घंटे तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। विभाग के मुताबिक, इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण ओडिशा में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है तथा मौसम कार्यालय ने एक और दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर बुधवार सुबह भारी बारिश हुई। दक्षिण बंगाल के झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। यह भी कहा गया था कि उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, मालदा और उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भी गुरुवार रात तक भारी बारिश की आशंका है।