बर्दवान। पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदा के काजीरहाट इलाके मे बम मिलने की घटना से इलाके के लोगों मे सनसनी फैल गई.पुलिस नें गुरुवार सुबह इलाके से कई सॉकेट बम और स्ट्रिंग बम बरामद किये. स्थानीय निवासियों ने कहा की मोहल्ले में काफी समय से विभिन्न असामाजिक गतिविधियां चल रही हैं. यहां लगभग हर दिन बाहर से युवक-युवतियों का तांता लगा रहता है, कुछ लड़के गांजा और नशीली दवाओं का सेवन करते हैं . बार-बार मना करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है. सामने ही म्यूजिक कॉलेज, बीएड कॉलेज है, लोगों का आरोप है की कॉलेज का माहौल तो बर्बाद हो ही रहा है, साथ ही क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है. इलाके के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस बम की बरामदगी से पूरे इलाके में काफी सनसनी फैल गई और इलाके के लोग डर और दहशत में हैं. आख़िरकार पुलिस ने आकर स्थिति पर काबू पाया और बम बरामद किया.फिलहाल पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन बर्दवान थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बर्दवान थाने के आईसी सुखमय चक्रवर्ती ने कहा कि दुर्गापुर बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया गया है और पुलिस इस मामले को लेकर की पूरी जांच मे जुट गई है