आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी ट्रैफिक गार्ड ने शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा के डीबुरडीही चेक पोस्ट स्थित सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम चलाया। कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने को कहां गया,वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, वाहन चलाते समय हेडफोन का प्रयोग न करना, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, शराब पीकर वाहन न चलाना, सिग्नल के अनुसार वाहन चलाना, यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाना! इस जागरूकता शिविर में वाहन चालक मौजूद रहे इसके साथ ही कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
