रानीगंज। सावन के पावन अवसर पर रानीगंज शिव शिष्य परिवार की ओर से रानीगंज रानीसर जोड़ा शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार को भव्य शिवचर्चा कार्यक्रम का आयोजित किया गया। शिवचर्चा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान भजन कीर्तन में महिलाओ ने महादेव के भजनों में झूमते हुए दिखीं एवं वे हर हर महादेव का जय जय कारा लगाई।
इस शिव चर्चा में धनबाद से उमाशंकर प्रसाद, रानीगंज से अंजलि कर्मकार,राहुल शाव,कमला देवी,सोनामोनी झा,आशा देवी,धानमंती देवी,लक्छमी देवी,बबिता विश्वकर्मा,बसंती दास,सुनैना देवी,सुनीता सिंह,रेखा देवी एवं रानीगंज शिव शिष्य परिवार के सभी शिव शिष्य उपस्थित थे।
