
चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को नमन करने सम्मान देने के लिए जेकेआरआर इंटर स्कूल चिरकुंडा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन वीरों को याद करने एवं उनका नमन करने के लिए एक शीलाफलकम स्थापित किया गया एवं पुष्प अर्पण किए गए एवं वसुधा वंदन में पेड़ लगाए गए अमृत वाटिका तैयार किया गया, तिरंगा झंडा फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। वीरों के याद में शहीद चौक से माटी को संग्रहित करते हुए उसे अमृत कलश में स्थापित किया गया एवं आम जनों द्वारा सेल्फी ली गई। विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की परिकल्पना “आजादी का अमृत महोत्सव” के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है इसमें स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर समारोह आयोजित करके देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि एवं सम्मान देना शामिल है। कार्यक्रम समापन के बाद अमृतकलश को धनबाद नगर निगम को सौपा गया।
कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी बिनोद कर्मकार,निवर्तमान अध्यक्ष डबलू बाउरी,भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण के उपाध्याक्ष जय प्रकाश सिंह,नगर प्रबंधन मुकेश निरंजन,जेई उत्तम कुमार,पूर्व पार्षद इरफान अहमद खान,पप्पू सिंह,राजा यादव,अरुण कुमार,वरुण दे ,पवन शर्मा,सोनू पासवान,मुरली तुरी, रवि वर्मा आदि थे।
