नई दिल्ली, 07 अगस्त । राज्यसभा के सभापति सोमवार को दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा के दौरान सदस्य डेरेक ओ ब्रायन के व्यवहार से नाराज हुए और उन्होंने उनका नाम लेकर उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा।
दिल्ली सर्विस दिल के दौरान अपनी बात रखते हुए डेरेक ओ ब्रायन सदन के बीचों बीच आ गए। उनके इस व्यवहार से सभापति नाराज हुए और उन्होंने उन्हें चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आपका आचरण खुद को नीचा दिखाने वाला है। यह आप जैसे वरिष्ठ से अपेक्षा नहीं की जाती। आप प्रचार पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विधेयक पर चर्चा से पहले सर्वसम्मति के साथ सदन को व्यवस्थित बनाए रखने पर सहमति बनी थी। आपने इस व्यवहार से उसे भंग किया है।