हावड़ा, 07 अगस्त । हावड़ा में मंगलाहाट 17 दिनों के बाद सोमवार को फिर से खुल गया। सोमवार से व्यापारियों ने इस बाजार में तिरपाल टांग कर नए सिरे से अपना व्यवसाय शुरू किया।
उल्लेखनीय है कि गत 20 जुलाई की मध्य रात्रि को लगी भीषण आग में मंगलाहाट की 2500 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं थीं।
व्यापारियों को जगह खाली करने और व्यापार फिर से शुरू करने में लगभग तीन सप्ताह लग गए। हालांकि, बाज़ार का पूरा क्षेत्र अभी भी साफ-सुथरा नहीं होने के कारण सभी व्यापारियों ने अभी तक अपना व्यवसाय शुरू नहीं किया है। हालांकि, अधिकतर व्यापारी सोमवार से अपनी दुकानें खोल पा रहे हैं।
ऋषिकेश साहा नाम के कारोबारी ने कहा कि हम प्रशासन की भूमिका से खुश हैं। हावड़ा नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की मदद के बिना यह कारोबार इतनी जल्दी शुरू नहीं किया जा सकता था। लेकिन पहले की तरह कारोबार शुरू होने में अभी भी कई दिन लगेंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले जुलाई में अग्निकांड स्थल पर जाकर व्यापारियों के साथ खड़े होने का वादा किया था। साथ ही उनके आदेश पर सीआइडी ने अग्निकांड की जांच भी शुरू कर दी है। मंगलाहाट व्यापार संघ के संयुक्त सचिव सागर जयसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इस जमीन का अधिग्रहण कर उचित तरीके से मार्केट बनाया जायेगा। यह जल्दी हो जाये। व्यापारियों के लिए कुछ सब्सिडी की व्यवस्था हो तो अच्छा रहेगा।