आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने राज्य सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा ई टेंडर के माध्यम से बाजार से चावल खरीदने की प्रक्रिया पर सवाल उठाया। जिसको लेकर जितेंद्र तिवारी ने ट्विटर कर एक वीडियो वार्ता जारी किया। इसके जरिए उन्होंने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ई टेंडर के माध्यम से बाजार से चावल खरीदने के फैसले पर अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुऐ इससे किसान विरोधी कहा आगे उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जब सत्ता में आई थी तब उन्होंने माकपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया था और तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसानों से सीधे धान की खरीद करती थी। लेकिन जितेंद्र तिवारी ने पूछा कि ऐसा क्या हो गया। अब राज्य सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा ई टेंडर के माध्यम से धान खरीदने की बात कही गई है। जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस अपने करीबी उद्योगपतियों और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को ई टेंडर के माध्यम से धान खरीदने का आर्डर दिलवाएगी और इसके बदले उनको मोटी रकम रिश्वत के रूप में मिलेगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल का यह पूरा फंडा एक बहुत बड़ा घोटाला है, जिसकी जांच होनी चाहिए और इसके पीछे जो भी दोषी व्यक्ति है। उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि एक तरफ तो प्रदेश के किसान उनके फसलों की उचित कीमत न मिलने की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में परिवर्तन कर रही है।
