पश्चिम मेदिनीपुर, 18 जुलाई । इस बार पंचायत चुनाव के परिणाम के अनुसार पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंद्रकोना के एक पंचायत में किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिला है। पंचायत की स्थिति त्रिशंकु हो गई है।
पंचायत में बोर्ड गठन के लिए निर्णायक शक्ति माकपा के पास है। जिसका माकपा के उम्मीदवार समर्थन करेंगे, चंद्रकोना पंचायत में उसी का बोर्ड बनेगा। सीधे शब्दों में चंद्रकोना पंचायत में माकपा किंग मेकर की भूमिका में है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को आशा है कि माकपा के सदस्य उनका ही समर्थन करेंगे।
दरअसल पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना-2 ब्लॉक के बांदीपुर-1 ग्राम पंचायत में कुल 15 सीटें हैं जिनमें तृणमूल कांग्रेस ने सात सीटें, भाजपा ने सात सीटें और माकपा ने एक सीट जीती है। सभी दल पंचायत को अपने कब्जे में रखने को बेताब हैं। माकपा के विजयी उम्मीदवार अपने खेमे में लेने के लिए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की ओर से हर तरह से कोशिश जारी है। हालांकि माकपा ने खबर लिखे जाने तक इस मामले में अपने पत्ते नहीं खोले थे।