कोलकाता, 18 जुलाई । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने चौकी बोर्नबेरिया में 18 विभिन्न रंगों के पक्षियों (लूटिनो लव बर्ड) को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। तस्कर इन पक्षियों को बांग्लादेश से भारत में लाने की फिराक में थे। मंगलवार तड़के जवानों ने 4–5 तस्करों को तारबंदी के पास देखा जिसके बाद उनका पीछा किया और उन्हें रुकने के लिए कहा। लेकिन तस्कर जवानों को अपनी तरफ आता देख अंधेरे और गहरी झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। तत्पश्चात, जवानों ने इलाके की गहन तलाशी की तो मौके से लोहे के पिंजरे में 18 तोते (लूटिनो लव बर्ड) मिले।
जब्त किए गए पक्षियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग रानाघाट को सौंप दिया गया है।