कोलकाता, 18 जुलाई । दक्षिण 24 परगना के मंगलवार सुबह सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान 40 साल की अंजली नस्कर के तौर पर हुई है। वारदात कैनिंग के थुमकाठी उत्तर मीठाखाली गांव में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद कैनिंग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। साथ ही महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से जूझ रही थी। उसने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी। सूत्रों के मुताबिक कर्ज में डूबे होने के कारण वह डिप्रेशन में थीं। अंजलि अपने पति दिलीप नस्कर के साथ उस इलाके में किराए के मकान में रहती थी। परिवार का दावा है कि मंगलवार सुबह जब दिलीप घर से बाहर गये था तभी अंजली ने धारदार हथियार से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद कैनिंग थाने के आईसी सौगत घोष मौके पर पहुंचे हैं। महिला ने खुदकुशी की है या उसे मौत के घाट उतारा गया है इसकी जांच की जा रही है।