कोलकाता, 10 जुलाई । उत्तर 24 परगना से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने करीब 21 लाख रुपये के सोने के तीन बिस्कुट बरामद किया है। केंद्रीय अर्धसैनिक बल की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी मलीदा के पास पुख्ता सूचना के आधार पर रविवार देर रात बीएसएफ जवानों ने चौकसी बरती थी।
तभी एक तस्कर धीरे-धीरे सीमा की ओर बढ़ रहा था। उसकी भनक लगते ही जवानों ने उसे घेरने की कोशिश की लेकिन जूट की खेती का फायदा उठाकर वह फरार होने में सफल रहा। इलाके की तलाशी लेने पर मौके से एक पैकेट बरामद किया गया जिसमें सोने के तीन बिस्किट थे। इसका वजन 349.850 ग्राम है और अनुमानित कीमत 20 लाख 81 हजार 608 है। सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बागदा कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
