कोलकाता, 10 जुलाई। पश्चिम बंगाल में सोमवार को चल रहे पंचायत चुनाव पुनर्मतदान के दौरान भी एक व्यक्ति की गर्मी की वजह से मतदाता लाइन में ही मौत हो गई। घटना नदिया जिले के तेहत घोड़ादह एक नंबर ग्राम पंचायत के हलदरपाड़ा मतदान केंद्र की है। मृतक की पहचान 55 साल के नवद्वीप हलदार के तौर पर हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि तेज धूप में वह लंबे समय से लाइन में खड़े थे। गर्मी की वजह से बार-बार परेशान हो रहे थे और उठ बैठ रहे थे। तभी अचानक वह गिर पड़े। चेहरे पर पानी वगैरा डालने पर भी जब उन्हें होश नहीं आया तो अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः हृदयाघात की वजह से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम हो रहा है।
