आसनसोल। भाजपा ओबीसी मोर्चा नेता शंकर चौधरी ने आज आसनसोल के जीटी रोड स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता किया. इस मौके पर उन्होंने कल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार और प्रशासन की निंदा की.उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और चिंता का विषय है। कि कल पंचायत चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में करीब 30 लोगों की हत्या हो गई उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इतने बड़े व्यापक पैमाने पर हिंसा और हत्याएं अन्य किसी प्रदेश में नहीं होती बंगाल में ऐसा इसलिए हो रहा है कि यहां पर प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाया उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई कि 11 तारीख को जब पंचायत चुनाव के नतीजे के बाद भी आतंक का यह सिलसिला जारी रहेगा, न जाने और कितनी जिंदगियां खतरे में होंगी, उन्होंने कहा कि कल के हिंसा में 30 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल भी हुए और घायलों में से कई लोगो की हालत गंभीर है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों से आव्हान किया कि इस नाकारा तृणमूल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसी एक सरकार को यहां पर स्थापित करें।